करोड रुपए की लागत से बन रहा नगर परिषद द्वारा नाला मै भ्रष्टाचार किया जा रहा है स्टे की मांग जताते हुए जनता आक्रोश में दिखाई दे रही है

रिपोर्टर बिपलू नायकवार
बस स्टैंड से लेकर नगर परिषद होते हुए जो नाला निर्माण हो रहा है वह गुणवत्ता कार्य विहीन किया जा रहा है कैडबरी कंस्ट्रक्शन द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सही नहीं है निर्माण को तत्काल रोका जाए नाले के निर्माण में सीमेंट घटिया स्तर की लगाई जा रही है लोहा10mm का लग रहा है और प्रस्ताव में 12mmकी लगाने का है नल को देखकर लगता नहीं है कि नाला बन रहा है नाला का जो प्रस्ताव लिया गया है उसके हिसाब से काम नहीं हो रहा है कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार हो रहा है नगर परिषद में सिर्फ देखा जाए तो पुराने भ्रष्टाचार को दोहराया जा रहा है सबका कमिश्नर फैक्स है परिषद के ऊपर जांच टीम बैठने चाहिए नगर परिषद से पेट्रोल पंप में कॉल पहुंचता है उसको 20 लीटर डीजल देना है और वहीं पेट्रोल पंप वाला बोलता है गाड़ी पेट्रोल बाली है डीजल को पेट्रोल में कन्वर्ट कर दो और डीजल का बिल चढ़ा दो मध्य प्रदेश शासन के पैसों की बलि चढ़ाई जा रही है इतिहास उठाकर देख लो जब-जब कांग्रेस की परिषद रही है भ्रष्टाचार को सुनने अक्षरों से लिखा गया है नगर परिषद सीएमओ का ट्रांसफर नहीं होना चाहिए परिषद को एक नई दिशा दिखानी चाहिए सीएमओ मैडम को हर्रई नगर परिषद को सुधार के जाना है जहां-तहां अतिक्रमण फैला हुआ है हर जगह के अतिक्रमण तोड़ दिए जाएं नगर परिषद स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को सुंदर बनाएं