ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

रिपोर्ट – रोहित तिर्की
धरमजयगढ़ / कूड़ेकेला (दबंगकेशरी) अध्यक्ष संतोष पांडेय, संरक्षक अनूप अग्रवाल, उपाध्यक्ष रामायण पांडेय, शिबू नवरंग अनिल साव की अध्यक्षता में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल हुए विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया जी, श्री रामप्रसाद राठिया जी, श्री रितुराज सिंह ठाकुर जी, श्री कोसलेंद्र सिंह, दिनेश बेहरा, रोहित तिर्की, राजेश पटेल, प्रिंसिपल सुरेन्द्र पटेल स्व अरविन्द नवरंग स्व सौरभ नवरंग की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे प्रथम स्थान नवापारा 21000 /- द्वितीय स्थान कुडेकेला 14000 /-तृतीय स्थान 7000/- भलूनारा चतुर्थ 4000/- मैन ऑफ द सीरीज मयंक 3100 दिया गया।