तेज रफ्तार कार पहले ट्रेक्टर ट्रॉली से टकराई फिर बच्चे को कुचला

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
दबंग केसरी छिंदवाडा़:-जिले के थाना उमरेठ अंतर्गत ग्राम उमरेठ में ही मोरडोंगरी मार्ग पर विद्युत सब स्टेशन के सामने सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें मोरडोंगरी मार्ग की ओर से तेज रफ्तार से आ रही काले रंग की हुंडई i20 कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP28CB4990 (जिसका बीमा 29 नवंबर 2023 को खत्म हो चुका है) अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर की ट्रॉली से टकराई फिर समीप खड़े बच्चे को ठोका बच्चा जाकर लगभग 500 मीटर दूर फिकाया। बच्चे को सिर तथा शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं। कार में वाहन स्वामी अशोक मरकाम निवासी बिजौरी गुमाई जो आर्मी में पदस्थ बताया जा रहा है एवं वाहन चालक श्रीराम पहाड़े निवासी वार्ड नंबर 02 (हेटी) उमरेठ सवार थे। घायल बच्चा यश उर्फ नीलू पिता कमलेश यादव उम्र 8 वर्ष कक्षा पहली में अध्ययनरत निवासी वार्ड नंबर 02 (हेटी) उमरेठ का बताया जा रहा है। घायल बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में घायल बच्चे के सिर का सिटी स्कैन कर उपचार किया जा रहा है। घायल बच्चे के माता पिता बच्चे के पास ही मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि घायल बच्चे का पिता कमलेश यादव निवासी वार्ड नंबर 02 (हेटी) उमरेठ जो उमरेठ में स्थित चर्च के पास चल रहे मोनू प्रजापति के ईट भट्टे में ईंट बनाने का काम कर रहा है। जो परिवार सहित ईट भट्टे पर था। घायल बच्चा सड़क दुर्घटना से पूर्व मुख्य मार्ग पर स्थित होटल पर कुरकुरा खरीदने आया था दुकान से कुरकुरा लेकर निकलते ही सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ।