महिंद्रा एचज़ेटपीसी कंपनी ने आलु की नई पांच वेरायटी की लांच,कम्पनी मप्र हेड विपन कुमार, कम्पनी एरिया डीलर, महेश पाटीदार,वैज्ञानिक डॉ दिवाकर राय की उपस्थिति रही

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा इंदौर मप्र
महेंद्रा कंपनी आलु के अनुसंधान में एक बड़ी कंपनी है जिसने बहुत ही लंबे और गहन शोध के बाद आलु की पांच नई वेरायटी लांच की है जैसे मेमफिश पानामेरा सजीटा कोलंबा और टोरस है* कंपनी के डॉक्टर दिवाकर राय एवम स्टेट हेड विपिन कुमार ने लांच की इस अवसर पर एक विशाल किसान संगोष्ठी का आयोजन पाटीदार धर्मशाला रूणजी गौतमपुरा में किया गया यहां आस पास के कई गांवों से बड़ी संख्या में किसान आए थे कृषि वैज्ञानिक डा दिवाकर ने किसानों को आलु के बारे में जानकारी देते हुए बताया की टोरस वेरायटी लंबे समय तक स्टोर की जा सकती हैं यह चिप्स और राशन दोनो के लिए उपयुक्त है कोलंबा में माता नामक बीमारी नही आती एवम अन्य वेरायटी के मुकाबले इसका उत्पादन ज्यादा आता है पानामेरा वेरायटी में यूरिया खाद की जरूरत नहीं होती हैं इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी संगोष्ठी में आए किसानों ने भी अपने अनुभव और जानकारी किसानों के बीच रखी इस वर्ष नई वेरायटी लगाने वाले किसानों ने बताया की आलु की अन्य वेरायटी के मुकाबले कोलंबा आलु का 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा उत्पादन लिया है इस अवसर पर नई वेरायटी लगा कर उन्नत खेती कर अच्छा उत्पादन लेने वाले किसानों का डा दिवाकर ने माल्यार्पण कर सम्मान किया सभी किसानों का देपालपुर तहसील के डिस्ट्रीब्यूटर महेश भूत की ओर से अयोध्या में विराजित प्रभु श्री राम जी की तस्वीर भेट कर आभार व्यक्त किया गया स्नेह भोज के बाद समापन हुआ