शहपुरा एसडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मामले की जांच शुरू,आज होगा पोस्ट मार्टम

रिपोर्ट – गणेश पाण्डेय
डिंडोरी ।जिला अंतर्गत शहपुरा तहसील की एसडीएम निशा नापित शर्मा की अचानक रविवार को तीन चार बजे के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां सरकारी आवास से उनको शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर पदस्थ डॉक्टर द्वारा उन्हें अमृत घोषित कर दिया गया। मृतक एसडीएम के पति ने बताया कि शनिवार को उनका उपवास था और शाम को केवल अमरूद का सेवन किया था इसके बाद उन्हें अचानक उल्टी हुई और नाक से खून का रिसाव हुआ। इसके बाद उन्हें अस्पताल जाकर इलाज करने की बात कही गई लेकिन वह अस्पताल नहीं गई रविवार को सुबह भी उन्हें उल्टी हुई फिर भी वह उपचार के लिए नहीं गई जिसके कारण दोनों में थोड़ी सी नाराजगी हो गई। दोपहर में जब बिस्तर से नहीं उठी तो उन्हें उठाने की कोशिश की गई परंतु कोई हरकत ना होने पर स्टाफ के माध्यम से चिकित्सालय बुलाया गया।
इनका कहना है
करीब 3:00 बजे के आसपास एंबुलेंस से एसडीएम को उपचार हेतु लाया गया उसे दौरान उनकी धड़कन नहीं चल रही थी प्राथमिक उपचार में सीपीआर एवं अनौपचारिक किया गया नाक से ब्लड आ रहा था धड़कन चालू नहीं हुई।
डॉ सत्येंद्र परस्ते बीएमओ शहपुरा