पहली बार शासकीय स्कूल की बस में बैठ कर बच्चे खिलखिला उठे

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने की परीक्षा पर चर्चा
जावरा सीएम राइस स्कूल को 3 नई बसें मिली ग्रामीण क्षेत्रों से आएंगे बच्चे
रतलाम बच्चों से सभी को अपेक्षाएं रहती है, लेकिन काम की विविधता ही जीवन में सफलता प्रदान करती है। एक सफल और जिम्मेंदार नागरिक बनने के लिए आत्मबल को मजबूत कर स्वयं के प्रति सावधानी रखना आवश्यक है। आधुनिक समय में सभी सुविधाएं मिल रही है, इनका उपयोग कर जीवन में अनेक सफलताएं अर्जित की जा सकती है। सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ शिक्षकों का सम्मा न करते हुए आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना है। यह बात विधायक डॉ.राजेन्द्रं पांडेय ने सी.एम.राइज विद्यालय में नि:शुल्क बस सुविधा के शुभारंभ तथा परीक्षा पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंहने परीक्षा में परिश्रम के महत्व को बताते हुए देश निर्माण में छात्रों की भूमिका स्पष्ट की।
सी.एम.राइज विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को शासन स्तर पर नि:शुल्क वाहन सुविधा प्रदान की है। इन वाहनों को विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय, नगर परिषद की शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्याक्ष राजेन्द्रसिंह लूनेरा, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रेसिंह गुडरखेड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने हरी झंडी दिखा कर प्रारंभ की। पहली बार वाहनों में बैठ कर गए सरकारी स्कूल के बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे।
कार्यक्रम में प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने संस्थाे की प्रगति की जानकारी प्रदान करते हुए लगभग 2 वर्ष के अल्प समय में सी.एम.राइज विद्यालय में हुए कार्यों का उल्लेख किया। शाला में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले, अनुशासित तथा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ खेलों में राष्ट्रीय तथा राज्या स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्काार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में रतलाम के मंडल भाजपाध्यक्ष राकेश पाटीदार तथा राजेन्द्र् जाट सहित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अतुल गौड़, पार्षद नरेन्द्र नागर, प्रवीणसिंह राठौर, भाजपा आई.टी. सेल के मनमोहनसिंह राणा, कानाजी धनगर, मंगलसिंह राठौर, शरद भट्ट तथा संकुल प्राचार्य मनीष सुपेकर सहित सी.एम.राइज के डॉ. मनीषा टैगौर, डॉ.दीपिका शर्मा, धमेन्द्र पाटीदार, सुदर्शन पालीवाल, अर्जुनसिंह राठौर, अशोक सोलंकी, रितेश सुराणा, प्रिंस जगरिया, अनामिका देराश्री, विजेन्द्रसिंह राठौर, हिरदेश राठौर, बालाराम मालवीय, रतनलाल डिण्डोर, अंशुल शर्मा, इसरार शेख, अनुराधासिंह, अंजलि राठौर, आरती श्रीवास्तव, रानू चौधरी, बृजेश चौहान, कौशल्या प्रजापत, सोनाली जैन, जितेन्द्र पाटीदार, रीना धनगर, विशाल परमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्ट ने किया तथा आभार प्राचार्य श्री शर्मा ने माना।