श्री राम बाबा जी कालापाठा आश्रम

रिपोर्ट विकाश मिश्रा
कार्तिक कुटी अद्भुत परमहंस महाराज श्री श्री 108 श्री राम बाबा जी महाराज जिनके दर्शन मात्र से ही भक्त हो जाते हैं खुशहाल भक्तों की बड़ी आस्था है इन पर भक्त दादा जी के बताते हैं कि परमहंस श्रीराम बाबा जी के दर्शन मात्र से ही दुखों का नाश हो जाता है श्री राम बाबा जी की महिमा निराली है और वह किसी जाति धर्म से भेदभाव नहीं करते सबको अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं वह औरों को पहले भोजन प्रसादी वितरण करते हैं बाद में स्वयं करते हैं और उनके भक्तों को भी यही शिक्षा प्रदान करते हैं की औरों का भी हित हो जिसमें हम ऐसा कुछ करना सीखें अद्भुत संत परमहंस श्री राम बाबा जी ऐसे ही हैं श्री राम बाबा जी के भक्तों की द्वारा बताया गया की श्रीराम बाबा जी प्रातः ही चल देते हैं और गाय बछड़ा मछली बंदर पशु पक्षियों को भोजन सामग्री वितरित करते हैं एवं एक या दो दिन से ज्यादा किसी एक स्थान पर नहीं रहते श्री राम दादा जी सरकार की जय