स्लग– अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता

रिपोर्ट किशोर परमार
एंकर -राजनांदगांव में महंत सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 29 जनवरी से 7 फरवरी तक 24 टीम के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फनेशनल हॉकी हॉकी स्टेडियम में मैच होगा । जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल नितेश वार्ता में 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता की ।
वीवो — राजनंदगांव संस्कारधानी को हॉकी की नर्सरी के नाम से जाना जाता था राष्ट्रीय खिलाड़ी यहां अपना जौहर दिखाकर अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल हुए । 24 भारतीय टीम भाग ले रही है इनमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो अपना खेल का जौहर दिखाएंगे ।आवास की व्यवस्था व परिवहन की व्यवस्था की गई । विजेता टीम को विशाल रजत कप 5:30 किलो का रजत के साथ ₹500000 नगद दिया जाएगा पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ बलदेव भाटिया ,आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली अप विजेता टीम को 350000 नगद देंगे प्रत्येक मैच के मैन ऑफ़ द मैच व्यक्तिगत रूप से नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।