Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

वन परिक्षेत्र पेटलावद, वन मंडल झाबुआ ( सामान्य) में बीट करवड अंतर्गत अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया।

 

रिपोर्ट- राहुल अग्रवाल

कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगी एवं करवड के 135 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री अनिल जी राठौड़ भारतीय प्रशासनिक सेवा (एसडीएम) पेटलावद, श्री सुखराम मोरीजी भाजपा मंडल अध्यक्ष सारंगी,श्री जितेंद्रजी गहलोत युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्रीमती फूंदीबाई मेडा सरपंच ग्राम पंचायत सारंगी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को गरीमा प्रदान की।अतिथियों द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वन परिक्षैत्र अधिकारी पेटलावद,श्री ओम प्रकाश बिरला ने कार्यक्रम मे पधारे अतथियो का स्वागत अभिवादन किया। अतिथियो के कर-कमलो द्वारा छात्रों को अनुभूति पुस्तक, नोटबुक,पेन एवं कपड़े का झोला वितरण किया गया।अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा, पर्यावरण के संरक्षण, वन एवं समस्त पशु पक्षियो, वन्य प्राणियो तितली,कीट पतंगो के प्रकृति में महत्व के बारे में जानकारी दी।अनुभूति प्रेरक श्री विजय कुमार वर्मा,सेवानिवृत वनक्षेत्रपाल द्वारा छात्रों को जलाशय के निकट ले जाकर खुले स्थान में ध्यान मुद्रा में बिठाया एवं विभिन्न पक्षियों की आवाज पहचानना,आवास स्थल की जानकारी दी एवं प्रत्यक्ष तितलिया एवं पक्षी दर्शन करवाया तथा अनुभूति पुस्तक मे दिये गये चित्रो से पहचानना सिखायाा छात्रों को “मैं भी बाघ ‘गाने का ऑडियो सुनवाया एवं “मैं भी बाघ” थीम के बारे में अवगत कराते हुए बाघ की पर्यावरण हितैषी गतिविधियों की जानकारी दी,और बाघ के समान पर्यावरण हितैषी जीवनशैली आपनाने हेतु आह्वान किया।पर्यावरण एवं वनों के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत रूप से बताया, अनुभूति भ्रमण पथ पर छात्रों के साथ चलते हुए वन विभाग के समस्त स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों ने छात्रों को विभिन्न वनस्पतियों वृक्षों, जड़ी बूटियो, लताओं के बारे में उनके आर्थिक,औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में बतलाया। छात्रों द्वारा सेल्फी प्वाइंट के पास खड़े होकर “मै भी बाघ” अनुभूति की गई एवं छात्रो द्वारा सेल्फी ली गई। वन्य प्राणियों के विभिन्न साक्ष्य जैसे पगमार्क, विष्ठा,पंख.सेही के काॅटे दिखाकर वन्य प्राणियों की उपस्थिती का प्रमाण होना समझाया। दीमक का घर (टर्मिटीडी), दीमक के सामाजिक कीट होने की कहानी सुनाई एवं पारिस्थितिक तंत्र मे महत्व बतलाये।मधु मक्खी, तितली, गिलहरी,साप एवं अन्य सरिसर्पो के पारिस्थितिक तंत्र मे महत्व बतलाये।छात्रों को समिति सदस्यों द्वारा तैयार स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में छात्रों को जड़ी बूटियो जंगल कार्ड प्ले गेम के बारे मे जानकारी दी।मध्य प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड वन विभाग के पदक्रम एवं और विभाग में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक दक्षता की जानकारी दी।वन विभाग के कार्यो, कार्यआयोजना, भूजल संरक्षण उपचार कार्यो,वन विभाग की विविध शाखाएं कैंपा,मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोंपज संघ,मध्य प्रदेश राज्य बाॅस मिशन, वन्य प्राणी शाखा के बारे में जानकारी दी गई।वन्य प्राणियों के रहवास स्थल, अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर्स रिजर्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को माननीय अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। किव्ज परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्रों एवंं शिक्षको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वन एवं पर्यावरण हितैषी कार्य करने एवं “प्रो प्लेनेट प्युुपल” के तरह पर्यावरण रक्षक बनने की शपथ दिलायी गई। अंत मे आभार ब्यक्तव के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!