गांव-गांव में चल रहा शराब का अवैध कारोबार,नशे से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-अरी क्षेत्र सहित आस पास के ग्रामों में अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब का कारोबार संचालित हैं, जिन पर शाम होते ही दारूबाजों का जमघट लग जाता है।पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे अंग्रेजी व देशी शराब के कारोबार पर शाम से ही दारू पीने वालों का जमघट लगना शुरू हो जाता है।दारूबाज गांव में आने जाने वाले बुजुर्गो के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। वहीं गांव की बहिन बेटियों के साथ छेड़छाड़,अश्लील हरकतें व आवाजकशी करने से नहीं चूकते हैं,जिससे गांव की शांतिभंग होने का खतरा पैदा हो गया है।वहीं इन इन दारूबाजों की हरकतों को देखकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। शराब की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हेतु कच्ची शराब परचून की दुकानों एवम पानढेलों पर आसानी से मिल जाती है।जिस वजह से युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है।शराब के अवैध कारोबार की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को भी है लेकिन स्थानीय प्रशासन अपनी सुस्ती एवम नाकामी का परिचय दे रहा है।