हिंदू जागरण मंच निंबाहेड़ा की जिला बैठक संपन्न

रिपोर्ट-मोहन लाल
निम्बाहेडा़। हिंदू जागरण मंच जिला निंबाहेड़ा की बैठक हुई जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और निंबाहेड़ा प्रभारी सुरेंद्र सिंह जी ने संगठन की योजना व कार्य करने की पद्धति के बारे में चर्चा की ओर जिला संयोजक बबलू माली ने बैठक में कार्यकरणी का विस्तार करते हुए जिला युवा वाहिनी प्रमुख कमलेश मेहता सह युवा वाहिनी प्रमुख कपिल खटीक सोहन माली विनायक आचार्य को बनाया विधि प्रमुख अंकुश तिवारी प्रचार प्रमुख प्रशांत सिंह सह प्रचार प्रमुख राम सिंह जाट संपर्क प्रमुख राहुल साहू सह संपर्क प्रमुख महेश सेन को बनाया गया खंड की कार्यकरणी में खंड संयोजक बद्री प्रसाद किर सह संयोजक सूरज लोहार देवराज जाट युवा वाहिनी प्रमुख अंकित सेन युवा वाहिनी प्रमुख ईश्वर बंजारा विधि प्रमुख तरुण साहू प्रचार प्रमुख मनोहर माली सह प्रचार प्रमुख कमलेश पुष्करणा जिग्नेश अमेठा कैलाश प्रजापत को बनाया गया नगर संयोजक राजीव कसेरा नगर सहसंयोजक कमल साहू अंकित लोहार युवा वाहिनी प्रमुख महिम गोनाल को बनाया गया इस मौके पर सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।