तक्षशिला विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल चौरई में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीतों पर दी गई शानदार प्रस्तुति

रिपोर्ट हर्षित चौरसिया
चौरई- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तक्षशिला विधापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल चौरई में बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया, जिसमे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर झांकियां के साथ देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुती दी गई. स्कूल के संचालकों द्वारा मुख्य अतिथि, एवं प्रेस क्लब चौरई के सदस्यों का पुष्पमालाओं से स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी के द्वारा अभिभावको को अपने बच्चों को संस्कारी एवं सुशिक्षित बनाने की बात कही गई.एवं मनमोहक नृत्य नाटिका एवं संस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन को लेकर स्कूल की सराहना भी की गई. संचालकों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, जितेंद्र निवारे, विकास शर्मा,अंकित पांडे, राबी ठाकुर, हर्ष विश्वकर्मा, आनंद राजपूत, तक्षशिला विद्यापीठ स्कूल के चारों संचालक हेमंत पवार, अमित शक्रवार, अश्वनी भार्गव, श्रीमती नीलू सोरठ, एवं प्रेस क्लब चौरई के सभी सदस्य गण समेत अभिभावक पालकगण, शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
कार्यक्रम के समापन पर मोनू पवार के द्वारा आभार व्यक्त किया गया.