संजीवनी रक्तदाता संघ ग्राम पंचायत भरुवाडीह कला

रिपोर्ट शिवानंद निर्मलकर.
तिल्दा मे दिनांक 26 जनवरी 2024 को संजीवनी रक्तदाता संघ ग्राम पंचायत भरुवाडीह कला की मातृशक्ति एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्य श्रीमती सरस्वती निषाद पति श्री दिलीप निषाद ने गणतंत्र दिवस पर्व के उपलक्ष्य में अपने पति और गांव के अन्य सदस्यों से प्रेरणा लेकर तथा अन्य महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पेशंट गुलाब सिंह वर्मा ग्राम छतौद निवासी को खून की कमी के चलते ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव स्थान डॉ खुमान क्लीनिक तिल्दा में आवश्यकता पड़ने पर सोनी हॉस्पिटल तिल्दा के पीछे सजक ब्लड बैंक के माध्यम से अपना ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव को ब्लड बैंक में एक्सचेंज करके प्रथम बार रक्तदान किया और हमारे संजीवनी रक्तदाता संघ के गौरव को बढ़ाया।
उनके इस नेक कार्य के लिए श्रीमती सरस्वती निषाद मातृशक्ति को संस्था के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , सह सचिव , मीडिया प्रभारी , प्रमुख सलाहकार , कोषाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगन बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सदैव स्वस्थ रहने की कामना करते हैं ऐसे समाज सेविका को कोटि कोटि नमन वंदन अभिनंदन हृदय से प्रणामकर्ता हूं…