विवेकानंद महाविद्यालय में शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई
रिपोर्ट तौसिफ रजा
शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में शहीद दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजली दी गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई, उपस्थित प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याताओं एवं कार्यालयीन स्टॉफ ने राष्ट्रपिता की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने भारत के अमर शहीदों को स्मरण करते हुए उनके त्याग एवं बलिदान को याद किया और बताया कि हमारें अमर शहीदों का बलिदान हमें जनसेवा करने और देश के लिए हमारे सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देशवासियों के दिलों में स्वदेशी की भावना का संचार किया एवं शांति और सद्भाव का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है। राष्ट्रपिता के विचार देशवासियों को राष्ट्र के लिए त्याग एवं समपर्ण की सदैव प्रेरणा देते रहेंगे, उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। तत्पश्चात् दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं। आज की श्रद्धांजलि सभा में प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी, सुशील तिवारी, डॉ. नसीमा बेगम, कमलेश पटेल, अनूपा तिग्गा, डॉ. रामजी गर्ग, नीलम द्विवेदी, शुभम गोयल, अवनीश गुप्ता, कु. अंकिता चटर्जी, शिव कुमार, बी.एल. शुक्ला, मीना त्रिपाठी, कमलू सिंह, साधना बुनकर, सतीश सोनी, आदि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।