स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को रखा गया दो मिनिट का मौन
रिपोर्ट अमित जैन
रायसेन/भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2024 को मौन धारण करने के संबंध में कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे शहीदों की स्मृति में विधिवत दो मिनिट का मौन धारण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ रायसेन को 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सायरन की व्यवस्था कर दो मिनिट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 बजे से प्रातः 11 बजे तक सायरन बजा कर दिए जाने तथा दो मिनिट बाद प्रातः 11.02 बजे से प्रातः 11.03 बजे तक ऑल क्लियर सायरन बजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे सम्पूर्ण देश में, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा जाता है। इस दौरान कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती है। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिले भर में कार्य और अन्य गतिविधियां रोक कर दो मिनिट का मौन रखा गया। दो मिनट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी जाना चाहिए।