नालछा की बेटी सुहानी ने तमिलनाडु में रचा इतिहास,जीता कांस्य पदक खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेकर मध्यप्रदेश की टीम का किया प्रधिनित्व

रिपोर्ट विकास कुशवाह
नालछा :- कलारिपयट्टू खेल की राष्ट्रीय खिलाड़ी नालछा की बेटी सुहानी रितेश ग्वाल ने तमिलनाडु में जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कलारिपयट्टू खेल की ढाल – तलवार एवं उरमी ढाल विधा में अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इतिहास रचते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया और अपने गांव व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया सुहानी के साथ ही इंदौर जिले के उमरिया की सलोनी ठाकुर ने भी संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता सुहानी ने अपना शुरुवाती प्रशिक्षण नालछा की एकेडमी में प्रशिक्षक आयुषी बंसल से प्राप्त किया और फिर इंदौर की एक निजी स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षक ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया सुहानी की इस उपलब्धी की खबर जब उनके गृह ग्राम नालछा पहुंची तो घर- परिवार और ग्रामीण जनों में अलग ही खुशी देखने को मिली हर कोई अपने गांव की बेटी की इस उपलब्धी पर बधाई देने के लिए आतुर दिखा सुहानी के पिता रितेश ग्वाल जो मध्यमवर्गीय परिवार से होकर नालछा में रेडिमेट कपड़े की दुकान का संचालन करते हे जब उनसे संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने बताया की सुहानी शुरू से ही अपनी फिटनेस को लेकर सजग थी और घर पर ही फिटनेस के लिए अभ्यास करती रहती थी उसकी रुचि शुरू से खेलो में थी इसलिए मेने बेटी के हर निर्णय में उसका सहयोग किया आज उसकी सफलता पर खुशी मिली और मुझे अपनी बेटी पर गर्व है वही सुहानी के दादा रामनरेश ग्वाल जो स्वास्थ विभाग से सेवानिवृत होकर वर्तमान में एक निजी स्कूल में संचालक हे उन्होंने अपनी पोती को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करते हुए हौसला बढ़ाया और आज उसी का परिणाम हे की सुहानी ने पदकीय सफलता प्राप्त की सुहानी की इस सफलता पर क्षेत्रीय विधायक कालूसिंह ठाकुर, मध्यप्रदेश सेलिंग एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक गिरधारीलाल यादव,जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी राजेश शाक्य,नालछा सरपंच मोहन डावर,खेल एवं युवा कल्याण विभाग नालछा विकासखंड युवा समन्वयक पूजा गुप्ता,धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल,भारतीय कलारिपयट्टू संघ जिला सचिव आयुषी बंसल,अशोक मिरदवाल,संतोष राठौड़,राजू बंसल,भोजपाल दरबार,विनोद ठाकुर,डाक्टर महेश यादव,कालू चौधरी,कपिल बडगुर्जर,अशोक दायमा,शांतिसूदन जायसवाल,संजय मंडवाल,मनोज शर्मा, सोनू मंडवाल,सतीश बडगुजर,रवि सेन,रवि प्रजापत,राहुल जैन,देवकरण भगत,दीपक जैन,मयंक इंदुरकर,जितेंद्र नायक,दिनेश डावर,दिलीप यादव,दीपक शर्मा,महेंद्र जैन,रविंद्र परिहार,सचिन यादव,प्रवेश ग्वाल,विजय डिंपल,रविंद्र सिसौदिया,दशरथ जाट सीग्गा,मोनू चौधरी,संदीप कुशवाह,सुरेंद्र कानूनगो,हेमंत नामदेव,आदि ने बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की