मंडी के बाहर तुलने गई उपज को पकड़ने गई क़ृषि उपज मंडी की टीम से की गई अभद्रता

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
मंडी के बाहर निजी उपज की तुलाई रोकने पहुंची क़ृषि उपज मंडी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई।
मंडीके उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह जादौन को शिकायत मिली थी कि भगत सिंह कालोनी में प्रमोद भदौरिया द्वारा अनाधिकृत रूप से एक किसान की उपज तोली जा रही है। जब वे उसे रोकने पहुंचे तो वहां विवाद हो गया।
उप निरीक्षक ने बताया कि कृषि उपज मंडी प्रांगण के बाहर किसान अमित रघुवंशी निवासी ग्राम पहाड़ा द्वारा पहले मंडी प्रांगण में अपनी सोयाबीन एक फर्म को बेची गई थी। बाद में उक्त किसान को भगत सिंह कालोनी निवासी प्रमोद भदौरिया बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।उसने भगत सिंह कालोनी में किराए पर मकान ले रखा है। जहां उसने उपज तोलने का इंतजाम कर रखा है।इसके बाद जब मंडी प्रशासन काअमला पहुंचा तो वहां विवाद होगया।
उप निरीक्षक ने बताया कि उनके साथ गाली गलौच की गई।