ब्लॉक व नगर कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी
गौतमपुरा इंदौर 30/1/24 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई कांग्रेस परिवार द्वारा माल्यार्पण कर उनके द्वारा देश हित के कार्यों को याद किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। जगदीश जी भावसार व गगन बाहेती जी ने संबोधित किया।
आजादी की लड़ाई में प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी में से एक महात्मा गांधी रहे सत्य अहिंसा की मार्ग पर चलकर उन्होंने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया कोई उन्हें बापू कहता तो कोई उन्हें राष्ट्रपिता सुभाष चंद्र बोस ने 6 जुलाई1944 को गांधी जी को बापू की उपाधि दी इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष जगदीश भावसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी नगर परिषद अध्यक्ष प्र.गगन बाहेती, पार्षद रमेश मालवीय, विजय झांझरी, बाबूलाल आंजना, हेमसिंह सोगानी, जितेंद्र मेहता, रवि हाड़ा,चिंटू जैन, लक्ष्मण दास बैरागी, नंदकिशोर, राठी, रमेश राठी, इकबाल, देवकरण गुर्जर सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजली, दी