अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान,फसलों की सिचाई में हो रही परेशानी

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-क्षेत्र में इन दिनों रबी की फसल की सिंचाई कर रहे किसान बिजली के बार बार आने जाने से खासे परेशान है।किसानों का कहना है कि बिजली दिन में कई बार आती जाती रहती है।इसके साथ ही सिचाई के लिए थ्री फेस बिजली भी मिलने में दिक्कत हो रही है जिससे सिचाई ओर कृषि कार्य पर विपरीत असर पड़ रहा है।किसानों की मांग है कि रबी फसल की सिचाई को देखते हुए कंपनी द्वारा नियमित बिजली की सप्लाई की जाए।
इन दिनों मौसम भी बार बार अपना रंग बदल रहा है जिससे बचाओ के लिए सिचाई ही एकमात्र विकल्प है।बिजली की मोटरों पर क्षेत्र के किसान निर्भर है।बिजली की बार बार हो रही आवजाही कर कारण बिजली से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक,फ़ोटो कॉपी आदि के व्यवसाय करने वाले व्यवसायी भी परेशान है।नागरिको की मांग है कि बार बार होने वाली इस अघोषित बिजली कटौती पर अंकुश लगाया जाए।