लुड़ेग तमता मंडल की शेखरपुर में आज दौरे पर रही लोकप्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय

रिपोर्ट- मिथलेस लकड़ा
पत्थल गाँव – शेखरपुर दौरे कार्यक्रम में रही विधायक महोदया जी अपने परिजनों से खास मुलाकात कर नगर वासियों व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव जीत के बाद प्रथम आगमन पर विजय जुलूस निकाला और भव्य जनसभा का आयोजन किया विधायक महोदय के नगर आगमन पर करमा नृत्य कर गाजा बजा के साथ ग्राम वासियों ने तिलक आरती कर पुष्प गुच्छा देकर भव्य स्वागत किया और ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दिए विधायक महोदय ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभा मे उपस्थित मेरे प्रिया परिवार जनो और मंच पर उपस्थित सभी भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी और कर्मठ कार्यकर्ता को जय जोहार आप सभी के इसने और विश्वास है जो मे आज आप सबके सामने विधायक के रूप में खड़ी हूं आप सब ने मुझे विधायक के रूप में सेवा का अवसर दिया जिसके लिए मैं सदैव आप सभी का आभारी रहूंगी आप सब की विधायक होने के नाते यहां विकास के काम भी होंगे चुनाव प्रचार के समय आप सब से वोट मांगने आई थी और जीत के बाद अपने दिल की बात आप सब से मुलाकात के लिए आई हूं आप सब ने जिस विश्वास से मुझे विधायक के रूप में चुना है मैं उसे विश्वास पर खरी उतरूंगी मैं आप सब की विकास की सभी काम करूंगी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं आप सब की सहायता के लिए सदैव तैयार हूं आज के प्रथम आगमन पर विजय जुलूस और जनसभा की आयोजन में मनीष अग्रवाल जिला मंत्री. रोशन प्रताप सिंहमंडल अध्यक्ष. पुरेन्द्र यादव मंडल अध्यक्ष कार्यकारी. सुरेश यादव मंडल महामंत्री संगीता पैकरा सरपंच. जरासन खुटीया किसान समितिलुड़ेग. विशाल अग्रवाल. प्रेम बंजारा. प्रदीप चौहान. बसंत गुप्ता. गजानंद. घनश्याम दे हरी. योगेंद्र नायक. चित्रसेन शाह. तपनो. सूबे दे हरी. विनोद. प्रतिमा. सर्वेश्वर जी एवं अन्य सभी कार्यकर्ता सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे