जावरा की कॉलोनी में चोरी

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा मंशापूरण क्षेत्र की कॉलोनियों में सोमवार रात चोरी हो गई। दो-तीन घरों में बदमाश गैंग घुसी और वारदात को अंजाम दिया। यहां एक बात स्पष्ट हो गई कि पुलिस बल की कमी और ढिलाई का फायदा उठाना बदमाश बखूबी जानते हैं। इसीलिए तो इन बदमाशों ने वही कॉलोनियां चुनीं जो सीमा पुनर्निर्धारण में आईए थाने से हाल ही में सिटी थाना क्षेत्र में सम्मिलित हुईं और सिटी में पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने से उन कॉलोनियों में पुलिस गश्त बहुत कम हो रही है। इसी कारण बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कॉलोनियों की सड़कों पर हाथों में चमचमाते चाकू लेकर बेखौफ घूमते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अजय परमार ने बताया कि मैं मूलतः ग्राम खेरोदा का रहने वाला हूं।
जावरा में फाइनेंस कंपनी मैनेजर होने से
अभी मंशापूरण मंदिर के पास साईधाम कॉलोनी में रोड किनारे स्थित घर में रहता हूं। मेरे पिता रामलाल जी परमार तीर्थ यात्रा पर गए थे। उनके साथ देखरेख के लिए बहन अनिता भी तीर्थ यात्रा पर साथ गई थीं। ये दो दिन पहले ही यात्रा से वापस आए तो मैं भी रविवार को घर पर ताला लगाकर गांव इन्हें मिलने गया था। बहन अनिता की चांदी की ज्वैलरी मेरे जावरा स्थित घर की आलमारी में सुरक्षित रखी हुई थी लेकिन मंगलवार सुबह पता चला कि घर में चोरी हो गई। गांव से आकर देखा तो घर के दरवाजे की कुंडी टूटी थी। अंदर सारा सामान बिखरा था और आलमारी में रखी चांदी की ज्वैलरी सट, पायल, चेन इत्यादि चोरी हो चुके थे। मेरे घर से 100 मीटर दूर एक और घर में भी चोरी हुई है। वारदात को लेकर हमने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। सिटी थाने में भी एफआईआर और कार्रवाई करने के लिए आवेदन दे दिया है।
मंशापूरण हनुमान मंदिर के सामने स्थित जिन घरों में चोरियां हुई, वहां आसपास के दो घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनके फुटेज खंगालने पर पता चला कि चोर गैंग में 7 युवक शामिल थे। ये चेहरे पर कपड़ा बांधकर हाथों में चाकू लेकर बेखौफ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें अचानक पुलिस आने या गश्त का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि 30 कॉलोनी समेत 40 नई लोकेशन सिटी थाने में शामिल हो गई लेकिन यहां स्वीकृत बल में से आधा स्टाफ भी उपलब्ध नहीं है। 115 की पदस्थापना है और अभी 55 ही तैनात हैं। ऐसे में सारी नई लोकेशन पर सही से गश्त नहीं हो पा रही है। मंगलवार के अंक में ही भास्कर ने सुरक्षा पर सवाल : 30 कॉलोनी समेत 40 लोकेशन बढ़ी लेकिन अब तक नहीं मिला अतिरिक्त फोर्स, चार और चले गए शीर्षक से खबर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया था।