रोडिया में राखड़ से भरा ट्राला पलटा

रिपोर्ट प्रेम कुंडले
दबंग केसरी बड़वाह/ सनावद से खरगोन रोड पर ग्राम रोडिया में नदी में बने पुल से राखड से भरा ट्रला अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गया सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को राखड़ से भरा तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय मार्ग पर राखड़ से भरे ट्राले तेज रफ्तार से गुजर रहे है। वाहनों की तेज गति होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। एक पखवाड़े पहले भी ग्राम अहीरखेड़ा की केनाल में भी राखड़ से भरा हुआ डंपर पलट गया था। ग्रामीणों ने बताया कि इन वाहनों की रफ्तार पर रोक नहीं लगाई गई तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कार, मोटरसाइकल जैसे छोटे वाहन वाले लोग इन ट्रालो से परेशान हो रहे है रात में रोड डीपर तक नही देते है और तेज़ रतफ्तर में चलाते है।