पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना लालबाग पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। पाचौरी से अवैध हथियार लेकर जा रहे दो आरोपियों को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास दबोचा

रिपोर्ट डॉ. आनंद दीक्षित
आरोपियों के कब्जे से 14 अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल एवं दो मोबाइल जप्त। कुल 3,00,000 (तीन लाख रुपए) का मशरूका आरोपियों से किया गया जप्त
बुरहानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 30.01.24 की शाम लालबाग पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भिंड मुरैना के रहने दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास बने ऑटो स्टैंड पर एक सफेद रंग के झोले में अवैध देशी पिस्टल लेकर ट्रेन से ग्वालियर जाने वाले है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग अमित जादौन द्वारा उप निरीक्षक जयपाल राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध लग रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राम उर्फ सीताराम पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अंगदपुरा थाना अटेर जिला भिंड एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रवि पिता फूल सिंह जाटव उम्र 31 वर्ष निवासी बामौर थाना बामौर जिला मुरैना बताया। जिसमे आरोपी राम उर्फ सीताराम के कब्जे से 10 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल कीमती करीबन 2,10,000/- रुपए एवं रवि जाटव के कब्जे से 04 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाइल कीमती 90,000/- रुपए । दोनो आरोपियों से कुल मशरुका कीमती 3,00,000/- (तीन लाख रुपए) का जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ में उन्होंने उक्त अवैध पिस्टल ग्राम पाचोरी खकनार से खरीदकर लाना बताया। थाना लालबाग पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 48/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
*पुलिस अधीक्षक ने किन किन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कि सराहना -*
उक्त कार्यवाही को सफल अंजाम तक पहुंचाने में थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन, उनि जयपाल राठौर, आर. नितेश सपकाड़े, आर. दीपांशु , आर. नीरज, आर. अक्षय दुबे की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की टीम में शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगद इनाम की भी घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की हैं।