शाजापुर मंगलवार को जनसुनवाई में आए बक्सू खेड़ी निवासी ने पटवारी की कलेक्टर से शिकायत

रिपोर्ट किशोर सिंह राजपुत
मंगलवार को जनसुनवाई में शाजापुर जिले के बकसू खेड़ी निवासी मोती सिंह ने कलेक्टर रिजु बाफना को एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें मोती सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत रिंगनीखेड़ा के अंतर्गत मेरी जमीन आती है जिस पर शासकीय रिकॉर्ड में नाम चढ़वाने के लिए कई समय से पटवारी जी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं होने के बाद पटवारी के द्वारा 1 लाख 70 हजार की मांग की गई जिसे सात माह पहले पटवारी जी को दे चुका हूं लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी ना तो शासकीय रिकॉर्ड में उनका नाम आया और ना ही उस जमीन की पावती उन्होंने बना कर दी मोती सिंह ने यह भी बताया कि वह जमीन उनके स्वयं की है जिसे उन्होंने खरीदी है नामांतरण करने के नाम पर पटवारी जी ने जो राशि मांगी थी उन्हें दे दी गई लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की जब भी पटवारी जी से बात की जाती वह या तो कोई बहाना बना लेते या गाली गलौज करते हुए निकल जाते हैं जब इसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व में की गई तो पटवारी द्वारा गांव के चौकीदार को भेज कर मेरी राशि में से कुछ पैसा मुझे वापस करवाया गया जिसका वीडियो भी मोती सिंह ने बनवाया था अपने इस आवेदन में मोती सिंह ने कलेक्टर से गुहार लगाई की उनकी जमीन उनके नाम से नामंत्रित की जाए वही उनकी पावती बनवाई जाए वही बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं करने वाले पटवारी को बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।