आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मांडवला को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितर

रिपोर्ट- श्रवण लुकड़
जालोर. आईआईएफएल फाउंडेशन के निदेशक श्री मति मधु जैन की पहल से कार्यालय जिला कलेक्टर में श्री मान जिला कलेक्टर निशांत जैन,श्री मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामाशंकर भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मांडवला चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ कुलदीप सुरियाल,जालोर सरपँच संघ अध्यक्ष श्री मान भंवरसिंह बालावत,अध्यापक श्री मान प्रवीण गहलोत की उपस्थित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडवला को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए जिसमे फाउंडेशन के जिला प्रबंधक गोविन्द कुमार ने बताया स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर COVID-19 और निमोनिया जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं। सर्जरी और आघात के लिए भी ऑक्सीजन आवश्यक है। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं जैसे कमजोर समूहों को नियमित रूप से ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस उद्देश्य से फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडवला में वितरित किए गए वह इसके साथ साथ भी फाउंडेशन द्वारा करीब पांच सालों से लगातार जालोर के ग्रामीण इलाकों में सखियों की बाड़ी केंद्रों के माध्यम से बालिका शिक्षा बढ़ावा देने का भी कार्य किया जा रहा है जो श्री मान जिला कलेक्टर महोदय, श्री मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय फाउंडेशन के निदेशक मधु जैन का आभार व्यक्त व सराहनीय कार्य बताया इस दौरान मांडवला चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ कुलदीप सुरियाल, जालोर सरपँच संघ अध्यक्ष भंवरसिंह बालावत, वह दक्षा पुष्पा परमार,खुश्बू कुमारी , नीता परमार उपस्थित रहे।