ग्रीन लोहिया कम्पनी व कृष्णापिंग मैंगनीज कम्पनी शासन और राजस्व को लगा रही है लाखो का चूना

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
प्रशासन के जिम्मेदार दे रहे अवैध कार्यो को बढ़ावा
हर रोज हो रही है लाखो के पत्थरों की हेरा फेरी
ठेकेदार खा रहा है मलाई
ग्रामीणों के विरोध करने पर गुंडे दे रहे है ग्रामीणों को धमकियां
विरोध करने वालो को जबरन किसी भी मामलों में फसाने की धमकियां
सौसर तहसील के ग्राम कच्चीढाना में कृष्णपपिंग मैंगनीज कम्पनी है जिसका विवादों से पुराना नाता है,शासन के नियम विरुद्ध राजनीतिक गुणा भाग से यह कम्पनी संचालित हो रही है…..
ग्रामीणों का आरोप है कि कृष्णापिंग कम्पनी मैंगनीज का खनन करती है,जिसके साथ साथ मुरम पत्तर भी जमीन से निकलते है,कंपनी को केवल मैगनीज बेचने व परिवहन की अनुमति है जबकि कम्पनी ग्राम सिलोरा में बन रहे लोहिया ग्रीन एनर्जी को अवैध रूप से पत्तरो की सप्लाई कर रही है जिससे पर्यावरण को बड़ी हानि हो रही है,क्योंकि यह पत्तर जहा से खनन हुवा उसे बंद करने के काम आते है जिससे कोई दुर्घटना न हो जबकि ग्रामीण जब यही पत्थर अपने खेतों व घरों के निर्माण के लिए ले जाना चाहते है तो कम्पनी उन्हें नही ले जाने देती….
कम्पनी के पास पत्थरों को बेचने की कोई परमिशन या रॉयल्टी नही है…. ग्रामीणो का कहना है कि सालों से यह अवैध कार्य कृष्णापिंग कम्पनी व निर्माणाधीन ग्रीन लोहिया एनर्जी के बीच चल रहा है जिससे शासन को राजस्व का चूना लग रहा है,जिसको लेकर ग्रामीणों ने सौसर sdm अंकिता त्रिपाठी को इनपर कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया है….
अब देखना है कि क्या इनपर कोई बड़ी कार्यवाही होती है,या राजनीतिक रसूख व प्रसासन के सुस्त रवैये से यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है……..