ग्राम पलिया पिपरिया में श्री राधा कृष्ण देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, भंडारे में हजारों के संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

रिपोर्ट हेमंत पटेल
नर्मदापुरम- बनखेडी के समीपस्थ ग्राम पलिया पिपरिया में श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सप्तदिवसीय आयोजन हुआ ,,, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किया गया,, 31जनवरी को दोपहर 12.30 बजे अनंत विभूषित श्री श्री 1008 रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार के सान्निध्य में राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्माण मंंदिर मे की गई। तत्पश्चात श्रीमद भागवत कथा का रसपान पं अंकित पचौरी के मुखारविंद से किया गया , रात्रि 8 से 12 बजे तक वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया , बुधवार को महाप्रसादी भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नरसिंहपुर-नर्मदापुरम जिले तथा विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 12000 से 15000 श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहा, बनखेडी क्षैत्र के लिए यह आयोजन बहुत ही गौरवान्वित रहा महाप्रसादी कार्यक्रम में पलिया पिपरिया मछेरा खुर्द व अन्य ग्रामो के कार्यकताओं ने कडी मेहनत कर भव्य आयोजन मे सहभागिता प्रदान की