श्री मद् भागवत कथा में कथा श्रवण कर पुण्यलाभ लिया* वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह खुरई एवं नगदा में आयोजित श्री मद् भागवत कथाओं में शामिल हुए

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया
खुरई। बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह जेल रोड खुरई पर आयोजित श्री मद् भागवत कथा में शामिल होकर धर्मलाभ लिया। इसके उपरांत वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह ग्राम नगदा के पास स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के प्रांगण पहुंचे। यहां उन्होंने व्यास गादी की पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके पश्चात कथा का श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित किया।