बुधौली या अध्यक्ष नियुक्त

रिपोर्ट विपिन जैन
बड़वाह/ओमप्रकाश बुधौलिया निर्विरोध पैन्शनर्स प्रान्तीय अध्यक्ष नियुक्त
दिनांक 29 जनवरी को नार्मदीय भवन भोपाल में प्रोग्रेसिव पैन्शनर्स एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन नंबर 40106/23, के प्रान्तीय सम्मेलन में श्री ओमप्रकाश बुधौलिया को सर्वानुमति से निर्विरोध प्रान्ताध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सम्मेलन में प्रान्त से अनेक पैन्शनर्स उपस्थित हुए जिसमें खरगोन ज़िले की इकाई बड़वाह से ए जे खान, पुजारी गौड़, अशोक राठौड़,भीकालाल सिसोदिया, यशवन्त कर्मा सम्मेलन मे उपस्थित हुए एवं नव निर्वाचित प्रान्ताध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बुधौलिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।