श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई लटेरी का चुनाव हुआ संपन्न
रिपोर्ट राजेश भास्कर
लटेरी में दिनांक 18/02/2024 को पत्रकार भवन में श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की जिसमें जिले के अध्यक्ष नरेंद्र भदोरिया पधारे जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संगठन के साथियों को कार्ड वितरित किए गए साथ ही आज चुनाव की प्रक्रिया को भी संपन्न किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार योगेश पंथी को सर्वसम्मति से इकाई लटेरी का अध्यक्ष चुना गया जिसमें तीन प्रत्याशी अध्यक्ष पद के दावेदार थे जिसमें सर्व प्रथम मुजीब खान ने अपने साथियों सहित अपना समर्थन योगेश पंथी को किया साथ ही पूर्व अध्यक्ष राजीव पराशर जी ने अपनी सहमति देकर इस चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण किया और सर्वसम्मति से योगेश पंथी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया
जिसमें बाहर से आए अतिथि सहित जिले के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार सैयद बशारत अली डॉ आमिर सरकार वीरेंद्र मीणा अमित रैकवार आकाश सोनी अशोक मीणा मुजीब खान राजेश भास्कर नीरज अग्रवाल विशाल भार्गव नदीम खान सफीक खान मुनव्वर खान राकेश साहू जीशान खान पवन कुशवाहा पवन चौकसे घनश्याम पंथी सभी संगठन के लोग मौजूद रहे।