शादी समारोह में बारात के बीच हर्ष फायर, पुत्र की मौत
पत्रकार आर एस शर्मा
शादी में हर्ष फायरिंग पुत्र की मौत वही पिता घायल घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के सुनारी ग्राम की घटना में सात वर्षीय पीयूष बघेल की मौत, पिता पवन बघेल घायल देर रात शादी समारोह में बंदूक लेकर आया था श्याम बघेल। *बारात पर डीजे में नाचते बक्त हुआ हर्ष फायर, ग्वालियर ले जाते बक्त बालक ने रास्ते में दम तोड़ा।* घायल पवन बघेल को जयारोग अस्पताल में कराया गया भर्ती। *कलेक्टर के आदेश की उड़ रही धज्जिया, धारा 144 का उल्लंघन में आए दिन शादियों में हो रहे हर्ष फायर पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रही हर्ष फायर की घटना। *शादी समारोह में चैकिंग नहीं करती पुलिस,सिर्फ कागजी साबित होकर रह गई धारा 144 कागजी कार्यवाही के चलते बच्चे की चली गई जान, पिता कर रहा जिंदगी और मौत से संघर्ष मौके पर पहुंची गोराघाट थाना पुलिस ने श्याम बघेल के खिलाफ दर्ज किया हत्या और हत्या के प्रयास का मामला