कलेक्टर ने राइस मिल एसोसियेशन,एफसीआई और सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की ली संयुक्त बैठक बैठक मे समितियों मे जाम पड़े 1.28 लाख मेट्रिक टन धान के उठाव पर हुई चर्चा
रिपोर्ट भगतराम शर्मा
सक्ती जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 19फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राईस मिल एशोसियेशन के मिलर्स, फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों और सहकारी समिति के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक लीl बैठक मे कलेक्टर द्वारा मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल से प्रति टन 700 क्विंटल धान का रिक्वेस्ट करने का निर्देश दिया।
बैठक मे खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि समितियों मे 19 फरवरी 2024 तक 1.28 लाख मेट्रिक टन धान जाम पड़ा हुआ है जिसे शीघ्र उठाव करने हेतु मिलर्स को निर्देशित किया है। इसके साथ ही समिति प्रभारीयों को भी धान को साफ सुथरा मिलर्स को परिवहन कराने हेतु निर्देशित किया है।
उक्त बैठक मे राइस मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल बाराद्वार, दिनेश शर्मा बाराद्वार, ऋषभ अग्रवाल सक्ती, सचिन अग्रवाल सक्ती, सक्ती जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर एफसीआई के डिपो मैनेजर, नान के प्रतिनिधि,सहकारी समिति प्रभारियों के जिला अध्यक्ष एकलव्य चंद्रा मालखरौदा,पुरुषोत्तम राठौर सक्ती सहित संबंधित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।