युवा नेता योगेश्वर चंन्द्राकर हुआ विभिन्न कार्यक्रम मे शामिल

रिपोर्ट चैन कुमार
कवर्धा ( *दंबग केसरी*) युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने 19 फ़रवरी को छत्रपति शिवा जी महान मराठा शासक की जयंती पर बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ दिए और साथ ही कुंडा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों मे सम्मिलित हुए । स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कुंडा परिक्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत किए 19 फ़रवरी का दिन बहुत गौरवान्वित और हर्ष का दिन रहा । 19 फ़रवरी को ग्राम कुंडा में दीपक चन्द्राकर ( नवापारा ) के दुकान उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत किए और प्रसाद ग्रहण किए । ग्राम पेंड्रीकला में रोहित चन्द्राकर के यहाँ भगवान शिव के स्थापना में शामिल होकर आशीर्वाद लिए और साथ ही साथ कवर्धा में अमित चंद्रवंशी धरमपूरा के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वर और वधू को नए दंपतिय जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान किए