महतारी वंदन योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फार्म भरने का ले रही 100 रुपया शुल्क ग्रामीण महिलाओं ने लगाया गम्भीर आरोप
सवांददता- राजेंद्र कुमार
जांजगीर चांपा:-(दबंग केसरी) पुरा मामला नवागढ़ ब्लॉक के आवरिद में एक तरफ महतारी वंदन योजना को लेकर अधिकांश क्षेत्र में महिलाओं में काफी खुशी है। वहीं कहीं कहीं से महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से अवैध वसूली का मामला सामने आ रहा है। जिसमे ग्रामीण ग्रामीण महिलाएं खुलकर आरोप लगा रही हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शुरुआत में फॉर्म देते समय प्रति फॉर्म ₹10 से ₹20 तक लेती है और अब फार्म जमा करने और फॉर्म के सुधार के लिए ₹100 का शुल्क वसूल रही है।
आपको बता दें पूरा मामला जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम पंचायत अवरीद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 का है जहां फार्म भरवाने और फार्म में सुधार करने के नाम पर प्रत्येक महिलाओं से 100-100 रुपये लिए जाने का गंभीर आरोप ग्राम पंचायत अवरीद की महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति पर लगाया है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी आरोपो को नकारते हुए किसी से भी पैसा नही लेने की बात कही है। जबकि महतारी वंदन योजना में फार्म देने व फार्म भरने के नाम पर कहीं भी शुल्क लिए का उल्लेख नही है इसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।
खास बात यह है कि प्रत्येक नगर व ग्राम पंचायत में आवेदन जमा करने की जवाबदारी आंगनबाड़ी को दी गई है। जिससे कहीं कहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मनमानी चरम पर है। ऐसे ही कुछ मामले प्रदेश में पूर्व में भी सामने आए है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त तक कर दी गई है। महिला बाल विकास की डीपीओ ने कार्यवाही करने की बात कही है।
सुनिए ग्राम पंचायत अवरीद की इस योजना के लिए फार्म डालने वाली महिलाएं क्या कहती हैं।
प्रश्न:- ऐसे कार्यकर्ता पर क्या कार्यवही होगी
*जवाब:- गलत पाए जाने पर कठीन कार्यवाही क्या जाएगी अनिता अग्रवाल (डीपीओ)*