बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से श्रीमती मीना बिसेन प्रबल दावेदार
रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट की अगर बात करे तो भाजपा में दावेदारों की कमी नही है लोकसभा चुनाव हलचल के बीच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन का नाम भी सुर्खियों में बना हुआ है।उन्होंने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में क्षेत्र को अनेको सौगातें दी है।अब जनचर्चा है की क्यों न पार्टी संगठन श्रीमती मीना बिसेन को बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने का मौका दें।श्रीमती बिसेन के समर्थकों द्वारा जब से उनका नाम आगे किया है तभी से चर्चाओ का बाजार गर्म है की क्यों न शीर्ष नेतृत्व श्रीमती बिसेन को बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी बनाए।श्रीमती मीना बिसेन को संघठन का अच्छा खासा अनुभव भी है। संघठन में वे विभिन्न दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन भी कर चुकी है वे क्षेत्र में काफी सक्रिय भी रहती है।सिवनी जिले के साथ साथ बालाघाट जिले में भी वे जनता से सतत संपर्क में बनी रहती है।श्रीमती बिसेन पुर्व मंत्री श्री लोचनलाल ठाकरे विधानसभा कटंगी की पुत्री एवम पुर्व विधायक बरघाट स्व.श्री जगन्नाथ बिसेन जी की पुत्र वधु है।परिसीमन के बाद बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में सिवनी और बरघाट के शामिल होने के बाद पंवार समाज का दबदबा बड़ा है।इस संसदीय सीट पर जातिगत समीकरण अहम किरदार निभाता है।क्षेत्र में पंवार समाज चुनावी नतीजो को बदलने का दम खम रखता है।अगर पार्टी संगठन बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर श्रीमती मीना बिसेन पर दांव लगाती है तो निश्चित ही एक बड़ी जीत के साथ क्षेत्र के विकास में श्रीमती बिसेन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।