आईटीआई की शुरूआत होने से पहले स्थानीयों के द्वारा विरोध

संवाददाता / /संजय देपाले
धार / (बाग़) मध्यप्रदेश राज्य सरकार तथा भारतदेश के प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी जी का स्वप्न है की भारतदेश का हर युवा कौशल विकास केंद्र मे इतना परिक्कव हो जाये खुद रोजगार पाने के दहलीज पर आ जाये!इसीलिए विषय को गंभीर रखते हुए!मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र बाग विकासखंड क्षेत्र मे कौशल विकास केंद्र या आईटीआई जैसी संस्थान की सौगात दि है!जिसमे न्यूनतम योग्यता १० वी उत्तीर्ण छात्र और छात्राओ को प्रवेश दिया जायेगा!इसमे कई प्रकार के ट्रेड या ब्रांच जैसे इलेक्ट्रीशियन,वेल्डर,फीटर,कंप्यूटर आदी ट्रेड खुलने वाले है!लेकिन फिलहाल मे पहली प्राथमिकता इलेक्ट्रिशेयन ट्रेड को दि जा रही है!जिसका महत्व आदिवासी बहुल क्षेत्र मे वर्तमान मे कम है!इसी कारण स्थानीय निवासी के साथ नेतागण की नाराज़गी व्यक्त किए गई है!इन सभी का माना है की बाग विकासखंड क्षेत्र मे कोपा का चलन ज्यादा रहेगा!क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मना है की भारतदेश डिजिटल इंडिया बने!इसीलिए मध्यप्रदेश सरकार ने दो नये कौशल विकास केंद्र धार जिले के दो आदिवासी बहुल क्षेत्र विकासखंड बाग और निसरपुर को दिये है!लेकिन विभाग की हठधर्मिता के चलते सर्व समाज के युवाओ के छल किया जा रहा है!क्योंकि आज का युग कंम्प्यूटर युग है!इसी कारण सर्व समाज के युवा-युवती अपने नीजी खर्चे से नीजी संस्थान मे व्यय करके डिप्लोमा जैसे डीग्री धारण कर रहे है!जिसकी किसी भी सरकारी संस्थान या नीजी संस्थान मे रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाये!इस संदर्भ मे अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन जमरा ने मेल के माध्यम से कौशल विकास केंद्र जबलपुर के निदेशक महोदय के साथ नेतागण तथा प्रथानप्राचार्य ने मेल किया है!क्योंकि बाग विकासखंड मे कुछ बरस पहले मिनी आईटीआई था जिसमे मेकेनिकल ट्रेड थी लेकिन वहा पर युवा-युवती की रूची नही होने के कारण आज तक बंद है!फिर कौशल विकास केंद्र के द्वारा अपनी हठधर्मिता के कारण इलेक्ट्रीशियन ट्रेड को महत्व ज्यादा दिया जा रहा है!जबकी युवा-युवती की रूचि कोपा ट्रेड मे अधिक है!इस विषय की जानकारी लेने के लिए पत्रकारों द्वारा नोडल जिला प्राचार्य धार राजेश रजौरिया और कुक्षी प्रभारी प्राचार्य मनोज बगोले से वार्तालाप किय गई!