जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्त्रोतों का किया जा रहा है जीर्णोद्धार

रिपोर्टर अमित जैन
रायसेन /जल स्त्रोतों के संवर्धन एवं पुर्नजीवन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में गॉवों तथा नगरों में कुएं, बावड़ी, नदी, तालाबों आदि जल स्त्रोतों की साफ-सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को गैरतगंज नगर के वार्ड नम्बर 14 गेंहूरास में स्थित तालाब के जीर्णोद्धार हेतु तालाब की साफ सफाई तथा गहरीकरण कार्य किया जा रहा है। गैरतगंज के ही वार्ड नम्बर-09 में प्राचीन कुए को उपयोगी बनाने हेतु कुएं की सफाई कराते हुए उसमें जमा मिट्टी निकाली जा रही है। इसी प्रकार रायसेन में वार्ड नम्बर 14 स्थित प्राचीन बावड़ी की जनप्रतिनिधियों तथा नगर पालिका अमले द्वारा साफ-सफाई की गई। सांची नगर में स्थित प्राचीन कुएं की भी सफाई कराई जा रही है। इनके अतिरिक्त सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में भी जल स्त्रोतों की साफ-सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।