विजली कटौती से जनता में त्राहि त्राहि l फैसले सूख रही किसानो को पानी की भारी किल्लत
रिपोर्टर आदेश नारायण सक्सेना
कन्नौज (उ प्र.) जनपद में बिजली की अघोषित कटौती से किसान और जनता परेशान है, अधिकारी केवल अपना वचाव कर रहे है और गर्मी को दोषी
बता कर अपना पल्ला झाड रहे है l किसान परेशान है, समय पर पानी न मिलने के कारण मक्के की फसल सूख रही है l जिससे किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें परी हुई है l इस सम्बन्ध में हाल में ही समाज वादी पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और बिजली की अघोषित कटौती सेनिज़ात पाने के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन भी सौपा गया, अधिकारिओ का कथन है कि इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता से बात कर समाधान जल्दी ही निकला जायेगा l