सोनभद्र ,: अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौत

रिपोर्ट/इफ्तेखार अहमद
सोनभद्र ,दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंधमगंज थाना अंतर्गत जुरूखड़
गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद कर फरार हो गया रात करीब दस बजे
ये घटना हुई बाइक सवार को धक्का मारने के अज्ञात वाहन मौके से भाग गया और बाइक सवार व्यक्ति ने जोर से आवाज लगाई कुछ लोगो ने आवाज सुने
तो मौके पर पहुंचे और पोलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृत की पहचान
रंजन पासवान 28वर्ष पुत्र अशोक
पासवान ग्राम पीपरखड़ कोन के रूप में की गई वह व्यक्ति बीड़ी पत्ता तोड़ने का काम करता था
काम करके वापस लौट रहा था
सूचना मृत के परिजनों को दे दिया गया मौके पर परिजन पहुंचे रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने
मृत शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए
दुद्धी भेज दिया और पुलिस अज्ञात वाहन के छान बिन में जुट गई है।