शिप्रा घाट पर हुई साफ़ सफाई

रिपोर्टर महेश राठौर
देवास जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हाट पिपलिया विधायक मनोज चौधरी ने देवास विकासखंड के ग्राम पंचायत शिप्रा घाट पर साफ सफाई की उन्होंने सभी से शिप्रा नदी साफ स्वच्छ बनाने की अपील की इस दौरान अन्य प्रतिनिधि गण , नेहरू युआ केन्द्र अन्य समाजिक सस्थाओं के प्रति निधिगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे इस दौरान विधायक मनोज चौधरी ने ग्रामीणों से संबोधित करते हुए कहा कि जल गंगा सर्वधन अभियान से हम सबको जुड़ कर उसे सार्थक बनाना है इस अभियान के माध्यम हम संकल्प ले कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को साफ स्वच्छ पे जल मिले इसके लिए जल संरचनाओ का संरक्षण करना है साथ ही पूर्ण जीवित जीवित रखने के लिए लगातार प्रयास करने होगे इस दौरान विधायक चौधरी ने सभी को चल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा पौधारोपण भी किया उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में जल गंगा सर्वोधन अभियान चलाया जा रहा है इसके माध्यम से नदी नालो और झील कुआ बावड़ी आदि के संरक्षण पुनजीवन के लिए यहां अभियान चलाया जा रहा है