ऐसे काम करिए जिसको करने में बहुत आनंद आए : आचार्यश्री कौशिक महाराज अल्प प्रवास पर खुरई पधारे आचार्यश्री कौशिक महाराज
रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई। सागर में दों दिन की कथा करने के उपरांत अल्प प्रवास पर खुरई पधारे राष्ट्रीय संत कथावाचक आचार्यश्री कौशिक महाराज वृंदावन खुरई पहुंचते ही धूमधाम से स्वागत हुए सबसे वे सागर नाका स्थित दुबे मोटर्स पहुंचे। उसके बाद पार्षद मनोज दुबे,अमित दुबे के पठार स्थित निवास पहुंचे जहाँ पर दुबे परिवार ने आरती उतार कर कौशिक महाराज का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कौशिक महाराज ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा हम लोग कर्म पर विश्वास करने वाले लोग हैं ऐसा काम करिए जिसको करने में बहुत आनंद मिले,उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा ऐसा कोई भी काम नहीं हैं जो युवा नहीं कर सकता,युवा नशे से दूर रहे नशा व्यक्ति की जिंदगी बर्वाद कर देता हैं। खुरई धार्मिक,सामाजिक,पारिवारिक नगरी हैं यहाँ पर में दो कथाए कर चुका हूँ, खुरई के विकास को लेकर उन्होंने कहाँ पहले की अपेक्षा खुरई बहुत बदल गया अब पचानने में नहीं आता की यह वहीं खुरई हैं।प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण पर उन्होंने कहा में राजनैतिक व्यक्ति नहीं हूँ लेकिन जिसके हाथों में देश सुरक्षित हो वहीं सरकार बननी चाहिए मुझे नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बहुत खुशी हैं। खुरई में कथा कब होंगी इस प्रश्न पर उन्होंने कहाँ खुरई के लोगों की तो बहुत इक्छा हैं अभी में दूसरे आयोजनों में व्यस्त हूं समय आने पर खुरई में कथा जल्द होगी। आचार्य कौशिक ने पठार स्थित महाकाली मंदिर में महा मंगला महाकाली के दर्शन भी किए।