कथा स्थल पर पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाले थाना प्रभारी छनेराअमित सिंह कोरी को कड़े निर्देश

संवाददाता भगवान सिंह चौहान
पत्रकारों व आमजन मानस से अभद्र व्यवहार करने वाले छनेरा थाना प्रभारी को कथा स्थल से वापस भेजने के निर्देश दिए,विधायक पटेल व बिर्ला ने पत्रकारों को कथा में जाने के लिए कार्ड दिखाकर जाने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए*
मांधाता विधायक नारायण पटेल बड़वाह विधायक सचिन बिर्ला ने पत्रकारों से की मुलाकात प्रदीप जी मिश्रा की कथा के दौरान आम जनमानस एवं पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वाले छनेरा थाना प्रभारी अमित सिंह कोरी को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्देश देकर छनेरा वापस भेजने के निर्देश दिए तथा पत्रकारों को कथा स्थल पर आने जाने मे किसी प्रकार रोक-टोक नहीं किए जाने के निर्देश भी पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए -मांधाता विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा क्षेत्र की जनता पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वालेअधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे -पत्रकारों ने दोनों विधायकों को मिश्रा जी से मुलाकात के लिए समय दिए जाने का ज्ञापन दिया