ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का जिला खेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट लोकेश मालविया
*पिपरिया/नर्मदापुरम।* मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग औऱ शिक्षा विभाग के साझा प्रयासों द्वारा ग्रीष्मकालीन निःशुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण शासकीय सीएम राइज आरएनए स्कूल खेल मैदान पिपरिया एवं हैंडबाल ताइक्वांडो का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में दिया जा रहा है । प्रशिक्षण शिविर में आज अतिथि के रूप में शालेय जिला खेल अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री वंदना रघुवंशी एवं दीपक चंद्रोल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस बीच खेल अधिकारियों ने राज्य स्तरीय सुब्रतो कप के लिये चयनित सीएम राइज आरएनए स्कूल पिपरिया की अंडर 17 बालिका टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दी। सुश्री रघुवंशी ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि कोच आपको तकनीकी प्रशिक्षण दे सकते है मगर अपने खेल में सुधार के लिए मेहनत आपको स्वयं करनी होगी जिससे आपके खेल में निखार आएगा। खेलों के माध्यम से जीवन में अनुशासन भी सीखने को मिलता है। गौरतलब है कि खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाडियों को नियमित प्रशिक्षण कोच सचिन पुर्विया, निशा ठाकुर, राशिद शाह, कपिल मेहरा, आयुष कुशवाहा,शिवम पुर्विया द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में विकास खंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया, विकास खंड खेल प्रभारी बनखेडी कालिराम अहिरवार, उदित पटेल कबड्डी एवं अन्य खिलाडी मैदान उपस्थित रहे।