छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक महादेव घाट में सम्पन्न प्रदेशाध्यक्ष जगनिक यादव के अध्यक्षता मे यादव समाज के पदाधिकारीय एवं सभी सदस्यो को परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरीशंकर यादव

रायपुर रिपोर्टर संतोष कुमार यदु दबंग केसरी
रायपुर :- रविवार को महादेव घाट रायपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक रखा गया जिसमे सर्व प्रथम महादेव घाट रायपुरा स्थिति सामाजिक भवन में श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर समस्त पदाअधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष जगनिक यादव के अध्यक्षता में समाज के पदाअधिकारी को एवं सदस्यों को परिचय पत्र वितरण किया गया, एवं अलग अलग जिलों से आये हुये पदाअधिकारियों द्वारा समाज संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने उतबोद्धन मे जोर दिया, रायपुर जिला अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि हर प्रकार के बैठक एवं सम्मेलन जिला अध्यक्ष की सहमति के पश्चात ही किया जाना चाहिए, एवं आजीवन सदस्य परिक्षेत्र के पदाअधिकारियों के सहयोग से बनना है, प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव ने कहा कि स्वजातीय क्षात्र क्षात्रों के लिए सामाजिक भवन में सर्व सुविधा युक्त छात्रवास का निर्माण किया गया है, जिसमें 100 बच्चों का रहने का भवन में सुविधा उपलब्ध हैं, जिसमे शिक्षा में बच्चों का विकास होगा, समाज का संचालन प्रदेश सचिव सुंदर लाल यादव अध्यक्ष महानगर रायपुर के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायगढ़ जिला अध्यक्ष पंच राम यादव ,जिला अध्यक्ष धमतरी कुरूद बंशी यादव, भगवती यादव ,जिला अध्यक्ष जांजगीर चापा, दुर्ग जिला अध्यक्ष ठाकुर राम यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष जी आर यादव, गायत्री यादव जिला अध्यक्ष दुर्ग, प्रीतम यादव, परदेशी यादव, मतवारी यादव, राजू यादव, प्यारे यादव, लुक प्रसाद यादव, जयराम यादव, महामंत्री सोमनाथ, एवं मीडिया प्रभारी सौरभ यादव एवं आदि पदाधिकारी उपस्थित थे, और वहीं आभर व्यक्त करते हुए सोमनाथ राज के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव ने किया ।