5 साल पहले 9 करोड़ से 96 किलोमीटर पाइप लाइन का घटिया काम होने से 2000 घरों में अब भी पानी नहीं

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
जिले के ब्यावरा नगर पालिका ने 2019 मे शहर में जल सप्लाई व्यवस्था हेतु जल आवर्धन योजना से 9 करोड़ खर्च कर 96 किलोमीटर पाइप लाइन द्वारा 10000 घरों में नए नल कनेक्शन दिए गए ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य किया गया इसमें करीब 2000 घरों में अभी पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है सीएमओ का कहना है कि ठेकेदार ने पाइपलाइन और नल कनेक्शन का कार्य अधूरा छोडा इसमें एक दर्जन कॉलोनी में सप्लाई नहीं हो पा रही है प्रस्ताव पारित कर ठेकेदार का 3 करोड रुपए का भुगतान 2019 में जल आवर्धन योजना में शहर में पाइप लाइन बिछाने एवं नए नल कनेक्शन किए गए थे ठेकेदार द्वारा खराब पाइपलाइन बिछाने के साथ अधूरा निर्माण किया गया इसमें प्रस्ताव पारित कर ठेकेदार का 3 करोड़ का भुगतान रोक दिया गया है इसके साथ ही नगर पालिका सभी मोहल्ले में पाइपलाइन जोड़ने के साथ जल सप्लाई करने में लगी है शहर की सबसे बड़ी पुरानी शाहिद कॉलोनी में 15000 से अधिक आबादी निवास करती है सहित कॉलोनी निवासी कैलाश गुप्ता देवेंद्र गुप्ता सपना जाटव दीपिका सोनी अमन सोनी एक्स रवि कुशवाहा का कहना है कि नए नल कनेक्शन से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है नगर पालिका 10 दिनों में नल शुरू कर रही है पानी नहीं मिलने से रेवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं दो माह में चार बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ वही शाहिद कॉलोनी निवासी कैलाश गुप्ता एडवोकेट का कहना है कि पहले टैंकर 300 400 में मिलता था अब₹600 में मिल रहा है टैंकर खरीदना हमारी मजबूरी बन गई परेशान आम जनता को ही होना पड़ता है प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि को कोई फर्क नहीं पड़ता है