न्याय चौपाल की मध्य क्षेत्र की कार्यशाला खंडवा में संपन्न* विवादो के निपटारे की सहज सरल और निषपक्ष विधि है, न्याय चौपाल अखिल भारतीय न्याय पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश ने यह बात कही

रिपोर्टर,,, अजय चन्द्रे
खंडवा,,,, छोटे मोटे विवादो के लिए समुदाय के स्तर पर न्याय चोपाल द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है। इससे समय और पैसे दोनो को बचत होती हे।लोगो के बीच प्रेम भाव भी बना रहता है,,यह बात न्याय चोपाल द्वारा माणिक्य स्मारक वाचनालय में रविवार को आयोजित एक दिवसीय न्याय चौपाल कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश ने कही।उन्होंने कहा की खंडवा जिले में भी जागरूक लोगो की टीम बनाकर गांव और शहर में छोटे मोटे घरेलू विवाद, पैसे के लेन देन के मामले और अन्य विवादो का निपटारा आपसी सुलह समझाईस से किया जा सकता हे।इसलिए यह भी कुछन्याय चौपाल बनाई जाएगी। विशेष अतिथि राष्ट्रीय न्याय चौपाल के राष्ट्रीय महासचिव गोविंद गोयल . ने कहा की न्याय चौपाल का गठन तत्कालीन चीफ जस्टिस लाहोटी साहब के मार्गदर्शन में किया गया था ।इसका उद्देश्य पुलिस और न्यायालय पहुंचने से पहले ही छोटे मोटे विवादो का हल समुदाय के स्तर पर कर लेना है।वही न्यायलय पर बढ़ते बोझ को कम करना । न्याय चौपाल द्वारा सफलता पूर्वक निपटाए गए प्रकरणों की एक पुस्तक का प्रकाशन भी शुरू किया गया हे।
हम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता निशिकांत चौधरी ने न्याय चौपाल को अवधारणा और इतिहास से अवगत कराया । आरंभ में अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना मनोज जोशी ने की ।स्वागत भाषण हम फाउंडेशन भारत मध्य प्रदेश महामंत्री मनीषा पाटिल ने दिया। शाल श्री फल से सभी अतिथियों का स्वागत मनीषा पाटिल,आर के जैन,रवि पांडे.ने किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया।कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आपसी सुलह समझाइस के द्वारा हल किए गए प्रकरण की सफलता की कहानियां भी शेयर की। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सह सचिन विजय पाटिल,पीएलवी गणेश कानडे, मोना दफ्तरी, काउंसलार स्वप्निल जैन ने अपने द्वारा सुलह समझाइस से निपटाए गए प्रकरणों की स्टोरी शेयर की। इस अवसर पर न्याय चौपाल की एक पुस्तिका अतिथियों द्वारा मनीषा पाटिल को भेट की गई।
संचालन सामाजिक कार्यकर्ता गणेश कानडे ने किया आभार गोविंद यादव ने माना ।कार्यशाला में माणिक्य स्मारक वाचनालय के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल,प्रांतीय महा सचिन रवि पांडे, वीरेंद्र वर्मा , सीमा भावसार,रचना तिवारी,अंजली कानूनगो,आशा सेंगर संगीता सोनवाने,रविंदर सलूजा,सजनी सलोसिया ,निरुपमा जैन , केशव अटूट,भोला कनाडे,दिलीप इंगले आदि उपस्थित थे।।