रमना वन में सागौन की कटाई जारी, ग्रामीण लगा रहे वन कर्मियों की मिलीभगत का आरोप

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह (एमपी)
जब चौकीदार ही चोर हो तो हिफाज़त की उम्मीद किस से की जा सकती हैं। कुछ ऐसा ही मामला वन परिक्षेत्र हटा अंतर्गत ग्राम मड़ियादो के समीप रमना बीट में देखने मिल रहा है। मंगलवार रमना बीट में सागौन के पेड़ कटने की खबर स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वन समिति अध्यक्ष उदा बंजारा द्वारा बीट गार्ड पर अवैध पेड़ कटाई में सामिल होने का आरोप लगाया है।
समिति अध्यक्ष उदा बंजारा द्वारा सागौन के कटने और कटी हुई सिल्लिया मौके पर पड़े होने की सूचना बीट गार्ड अरमान खान को दोपहर में 12 बजे दी गई थी, लेकिन शाम तक कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा ।जिसके बाद सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
समिति अध्यक्ष उदा बंजारा ने बताया की रमना बीट में तैनात वन कर्मी के साथ रहने वाले श्रमिक बड़े चढ़े है। जंगल में सागौन की कटाई की शिकायत करने पर झूठे मामले में फसाने की धमकी देते हैं।
समिति अध्यक्ष का कहना है की एक माह में दो दर्जन से अधिक पेड़ काटे गए है जिनके साक्ष्य मौका स्थल पर मौजूद है। मौका स्थल पर ग्रामीणों द्वारा वनकर्मियों को साक्ष्य स्वरूप चार से अधिक नग सागौन के दिखाए है।
*जांच जारी है कारवाई होगी*
मामले में हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी का कहना है सागौन कटाई में जो भी दोषी होंगे कारवाई की जाएगी,जांच की जा रही है।