मंडावर क्षेत्र में पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणो का जलदाय विभाग के खिलाफ फूटा रोष,जाम लगाकर किया प्रदर्शन* रायपुर के ग्रामीण महिलाओ व पुरुषो ने पिछले चार माह से नलो मे पानी नही आने का लगाया आरोप

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर तहसिल क्षेत्र के ग्राम ठोडी का बास सहित रायपुर के ग्रामीणो ने रास्ता जाम कर जलदाय विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इसी क्रम में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह ठोडी का बास में ग्राम ठोडी का बास से गाँव मंडावर जाने वाले मार्ग को ग्रामीणो ने काँटे व पत्थर आदि लगाकर जाम लगा दिया था तथा जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया इसी दौरान प्रशासनिक कर्मचारियो ने जाकर ग्रामीणो से समझाईश करते हुये उनकी समस्या को सुनकर उनकी व्याप्त समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणो द्वारा लगाये हुये जाम को खुलवाया। इसके बाद दोपहर में यहाँ मंडावर के ही पहाडबंद रोड स्थित थोबडी चौराहे पर रायपुर गाँव के ग्रामीण महिला व पुरुषो ने इकट्ठा होकर वहाँ चारो तरफ जाने वाले रास्ते को मोटे रस्से बाँधकर जाम कर दिया साथ ही सैकडो की संख्याँ में ग्रामीण महिला व पुरुषो ने भीषण तपती हुई गर्मी व प्रचंड धूप में चौराहे पर खडे रहकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुये रोष व्याप्त किया।इसी दौरान मौके पर मौजूद रायपुर ग्राम के ग्रामीण महिला व पुरुषो ने बताया कि उनके घरो में जलदाय विभाग की तरफ से जो नलो के कनेक्शन है उनमे पिछले चार माह से पानी नही पहुँच पा रहा है जिसके लिये उन्होंने आवश्यक रूप से जलदाय विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो को काफी बार अपनी उक्त पानी की समस्या से अवगत करा दिया है तथा उनका कहना है कि वहाँ जलदाय विभाग के द्वारा बोरवैल में लगाई हुई मोटर कम क्षमता की होने के चलते ही पाईप लाईन मे पानी प्रेशर के साथ नही पहुँचने के कारण नलो मे पानी सप्लाई नही हो पाती है तथा जलदाय विभाग की मुख्य सप्लाई की पाईपलाईन काफी समय से टूटी होने से हजारो लीटर पानी व्यर्थ ही बह जाता है तथा पानी नलो में नही पहुँचता है तथा जलदाय विभाग द्वारा गाँव की सप्लाई के डाली गई मुख्य पाईपलाईन में कुछ लोगो द्वारा अवैध कनेक्शन भी किये हुये होने के कारण भी पानी गाँव की सप्लाई लाईन में पानी का प्रेशर नही पहुँच पाता है जिसके कारण गाँव के सभी लोगो को महंगे दामो पर अपने निजी खर्चे से पानी के टैकंर मंगाकर घरो में पानी की आपूर्ति करनी पड़ती है या फिर इस प्रचंड गर्मी में घरो की महिलाओं को कई किलोमाटर दूर जाकर अन्य निजी बौरवेल पर से पानी भरकर माथे पर रखकर लाना पड़ता है। तथा ग्रामीणो ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत भी पूर्व में गाँव के प्रत्येक परिवार से ग्यारह सौ रुपये लेकर भी हमें हर घर नल व जल पहुँचाने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन उक्त योजना का लाभ हमे आज तक भी राज्य सरकार या जलदाय विभाग के द्वारा नही दिया गया है इसी दौरान मौके पर प्रदर्शनकारी ग्रामीण महिला व पुरुषो के बीच मंडावर की जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता मेघा सैनी वहाँ पहुँची तब ग्रामीण महिलाओ ने उनके समक्ष ही रोष खाकर मटके फोड उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणो द्वारा यह भी बताया गया कि कनिष्ठ अभियंता मेघा सैनी के द्वारा काफी समझाईश करने व रायपुर गाँव के ग्रामीणो की पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को जल्दी सुबह ही कर्मचारियो व ठेकेदार के द्वारा उक्त ग्रामीणो की बताई हुई परेशानियो के अनुसार उनकी जाँच कराकर साथ ही उनका आवश्यक समाधान कराते हुये रायपुर गाँव के ग्रामीणो की पानी की समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीणो के द्वारा थोबडी चौराहे पर लगाया गया जाम खोलतें हुये जलदाय विभाग के खिलाफ किये गये प्रदर्शन को समाप्त किया गया। इस दौरान वहाँ रायपुर गाँव के सैकडो प्रर्दशनकारी महिला व पुरुष तथा ग्रामीण मौजूद रहे।उक्त संबंध में प्रर्दशन स्थल पर पहुँची जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता मेघा सैनी से ग्रामीणो की समस्या को लेकर दिये गये समाधान के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने उक्त मामले को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया और बिना कुछ बतायें अपनी गाडी मै बैठकर वहाँ से चली गई।
*इनका कहना है-*
रायपुर के ग्रामीणो के घरो मे नलो मे पानी नही पहुँच पा रहा है इस सम्बन्ध में जो भी तकनीकी समस्या जिसमें टयूबवैल में पानी कम होना,लाईन का चोक होना,या सर्विस लाईन का चोक होना आदि की जाँच शीघ्र करा दी जायेगी तथा जल जीवन मिशन का पैसा जलदाय विभाग ने नही बल्कि वीडब्ल्यूएससी ने लिया है फिर भी अगर योजना कंपलीट हो गई है तो उसकी जाँच कराकर ग्रामीणो की समस्या का शीघ्र समाधान करा दिया जायेगा।
*रामनिवास मीना,एस.ई.जलदाय विभाग जिला-दौसा*