रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरबाईपास के लिए संसद को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट विपिन जैन
बड़वाह धामनोद बड़वाह राजमार्ग शहर के निकट महेश्वर रोड़ स्थित रेलवे फाटक की भूमि पर अंडरबाय पास निर्माण की मांग को लेकर नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को बुधवार दोपहर 2 बजे महेश्वर रोड के निवासियों ने ज्ञापन सौंपा। वार्ड के लोगों ने बताया की रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरबायपास निर्माण की मांग की है।
*ओवर ब्रिज के निर्माण से कई संपत्तियो को तोड़ना पड़ेगा*
रहवासी गोविंद गर्ग विजय सोनी हरिवल्लभ शर्मा विजय पगारिया ने बताया कि इन्दौर खण्डवा रेल्वे मार्ग पर ब्राडगेज परिवर्तन का कार्य चल रहा है, यही बड़वाह धामनोद मार्ग पर स्थित रेल्वे फाटक पर ओवर ब्रिज या अंडर पास का निर्माण होना है।ओवर ब्रिज के निर्माण से जहां रास्ते बंद होगे वही बड़े पैमाने पर घनी आवासिय बस्ती होने से लोगो कि वैध सम्पत्यिां तोड़ने पड़ेगी।
*रतलाम जैसा अंडरपास बनाकर रेल्वे मार्ग एवं सड़क मार्ग बनाने की मांग की*
विजय सोनी दीपक पाटीदार अनोकचंद मंडलोई दिलीप भंडारी अजय गुप्ता ने कहाकि महेश्वर रोड़ से धामनोद मार्ग इन्दौर ईच्छापर नेशनल हाइवे कालोनिया कृषि उपज मंडी निजी विद्यालय काटन फैक्ट्री सहित आम नागरिकों का जन जीवन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मांग है की वर्तमान नवनिर्वाचित केंद्रीय रेल मंत्री रतलाम पश्चिम क्षेत्र के अधिकारियों को अवगतकरा कर भविष्य में होने वाली समस्या का निराकरण करने के लिए अ रतलाम जैसा अंडरपास बनाकर रेल्वे मार्ग एवं सड़क मार्ग बनाने की मांग की।