गौवंश तस्करी में शामिल चार वाहन हुए राजसात,एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दबंग केसरी /गुना/ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौवंश परिवहन एवं अवैध शराब परिवहन में जप्तशुदा चार वाहनों को राजसात कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसरा एसपी संजीव कुमार सिंहा के प्रतिवेदन पर गुना कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा अवैध पशु परिवहन एवं अवैध शराब परिहवन में जप्तशुदाचार वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश दिए गए हैं। इनमें 25 नवंबर 23 को कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिहवन की मुखबिर सूचना पर आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 6399 के 14 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रक जप्त कर आरोपीगण महेश सोलंकी, रफीक कुरैशी एवं लकी पुरी को गिरफ्तार कर जिनके विरुद्ध थाना कैन्ट में अपराध क्र. 1026/23 धारा 11(1) घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इसी तरह 23 मार्च 23 को कैन्ट थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिहवन की मुखविर सूचना पर ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीडब्ल्यू 9907 के 24 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रक को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक प्रकाश पुत्र दिलीप राजपूत को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध थाना कैन्ट में अपराध क्र. 253/23 धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
इसके अलावा 1 अक्टूबर 22 को कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिवहन की मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा पिकअप क्रमांक एमपी 68 जी 0713 के 07 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त पिकअप को जप्त कर अज्ञात आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कुम्भराज में अपराध क्र. 254/22 धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था। जबकि 3 फरवरी 2024 को फरियादी विशाल पुत्र दिलीप पानसरे द्वारा गुना कोतवाली में सूचना दी गई थी कि वह चोलामंडलम यार्ड गुना से एक आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 11-8943 खरीदकर ला रहा था। रास्ते में उसे गाडी में पीछे कुछ रखे होने का आभास होने पर चेक किया तो उसमें पीछे पार्टीशन होकर उसमें शराब की पेटियां भरी हुईं थी । पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रक से पंजाब मेड अंग्रेजी शराब की कुल 108 पेटियों में 972 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 15 लाख रुपये की बरामद की गई एवं ट्रक को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 34(2) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। उपरोक्त चारों ही प्रकरणों में जप्तशुदा वाहनों को शासन के पक्ष में राजसात करने के लिए गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा प्रतिवेदन कलेक्टर गुना के समक्ष प्रस्तुत किए गए । कलेक्टर गुना डॉ. श्री सत्येन्द्र सिंह द्वारा पुलिस के तथ्यात्मक प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए 10 जून 24 को अवैध पशु परिवहन एवं अवैध शराब परिवहन में जप्तशुदा चारों वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश दिए गए हैं ।